• Tue. Dec 3rd, 2024

UP-कासगंज में माइनर कटने से फसलों में दाखिल हुआ पानी,सैकड़ो बीघा फसले हुई जलमग्न

यूपी के कासगंज में सिढपूरा क्षेत्र में लोंगपुर गांव के समीप साफ सफाई के अभाव में माइनर में पानी का ओवरफ्लो हो गया। इससे माइनर का पानी आसपास के खेतों में भर गया ।करीब 200 बीघा जमीन में खड़ी विभिन्न फैसले जलमग्न हो गई ।किसानों की माने तो पानी का प्रभाव नहीं रोका गया तो किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो सकता है। किसानों ने जिला प्रशासन से माइनर की साफ सफाई कराकर टेल तक पानी पहुंचाने की मांग उठाई। सुबह लोगपुर गांव के ग्रामीण खेतों की ओर घूमने के लिए निकले किसानों ने खेतों की ओर पानी का भाव देखा ।इसके बाद वह माइनर पर पहुंचे माइनर कूड़ा करकट के कारणचौक था। इसकी वजह से टेल तक पानी पहुंचाने के बजाय ओवर फ्लो होकर खेतों की ओर जा रहा था।

किसानों की माने तो माइनर से निकलने वाली छोटी-छोटी नालियां चौक है ।इसमें माइनर में ओवरफ्लो हो रहा है ओवरफ्लो के पानी से किसानों की फैसले जलमग्न हो रही है। और उनके नष्ट होने की स्थिति पैदा हो सकती है। लोंगपुर के किसान खेत सिंह, कैलाश देवी, मजनू, नेत्रपाल, राजपाल सिंह, लक्ष्मीकांत, रामकिशोर, पप्पू ,गंगा सिंह ,शैलेंद्र, नवाब सिंह, राजकुमार ,अशोक, शकराम वेद प्रकाश ,सतपाल, फूल सिंह, राजेंद्र सिंह ,राम सिंह समेत अन्य किसानों की आलू गेहूं तंबाकू समेत अन्य फसलों में पानी भर गया./ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने मौके पर पहुंचकर मुयाना किया और उच्चाधीकारियो को समस्याओं से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की है।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *