Report By : ICN Network
Moradabad : यूपी के नगर विकास और उर्जा मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को मुरादाबाद सर्किट हाउस सभागार में नगरीय विकास विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई, तभी बैठक के दौरान बिजली गुल हो गई तक़रीबन कार्यक्रम में 10 मिनट की रूकावट आ गई .इस बात को लेकर बिजली विभाग को असली झटका तब लगा, जब पांच अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए। इसका खामियाजा चीफ इंजीनियर समेत 5 अफसरों को भुगतना पड़ा और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
मामला रविवार रात का है, जब मंत्री शहर के कंपनी बाग में 5D मोशन थिएटर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने रिबन काटने के लिए कैंची उठाई, अचानक लाइट चली गई और चारों ओर अंधेरा छा गया। मंत्री का कार्यक्रम भले कुछ पल के लिए रुका हो, लेकिन इस घटना ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की कुशलता और तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए।

IAS ईशा दुहन PVVNL MD ने जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करते हुए चीफ इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर तक को निलंबित कर दिया. आईएएस ईशा दुहन की ओर से आदेश जारी होने के बाद पांच इंजीनियरों पर गाज गिरी है. जिन पांच पर गांज गिरी है उनमें चीफ इंजीनियर अरविन्द सिंघल, SE सुनील अग्रवाल, EE प्रिंस गौतम, SDO राणाप्रताप और JE ललित कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. सभी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं ….