• Wed. Jul 2nd, 2025

UP: लोकसभा चुनाव से पहले 5 और एयरपोर्ट बनाकर जनता को तोहफा देगी योगी सरकार, सिंधिया ने दिए ये संकेत…

ByIcndesk

Jan 11, 2024
Report By : Himanshu Garg (UP Politics)

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जनता को पांच और नए हवाई अड्डों बनाकर उनको बड़ा तोहफा दे सकती है। इस बात के संकेत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए है। दरअसल, अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली उड़ान शुरू होने के बाद मीडियाकर्मियों के साथ रूबरू होते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि बहुत जल्द हम उत्तर प्रदेश के लिए 5 नए हवाईअड्डे अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मुरादाबाद में 1 महीने में एक साथ लोकार्पण करेंगे। जेवर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विमानतल बनने जा रहा है… मेरठ, म्योरपुर और सरसावा में भी आने वाले दिनों में हम हवाईअड्डे संचालित करेंगे.”

PM मोदी ने अयोध्या में किया भव्य हवाईअड्डा का उद्घाटन
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी कहा कि आज एक बहुत बड़ा इतिहास रचा जा रहा है। अयोध्या की पावन भूमि पर एक नववर्ष का उत्साह हमने 30 दिसंबर को देखा था जब PM मोदी ने अयोध्या के भव्य हवाईअड्डा और नवीन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था। हमने 30 दिसंबर को अयोध्या और दिल्ली के बीच इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित पहली उड़ान शुरू की। आज हम अयोध्या को अहमदाबाद से जोड़ने जा रहे हैं।

बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 2014 में उत्तर प्रदेश में केवल 6 हवाई अड्डे थे, और अब राज्य में अयोध्या हवाई अड्डे समेत 10 हवाई अड्डे हैं। अगले साल तक यूपी में 5 और एयरपोर्ट होंगे।

गौरतलब है कि अयोध्या से अहमदाबाद की फ्लाइट के उद्घाटन समारोह में यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली मौजूद थे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी के CM योगी, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *