• Mon. Feb 24th, 2025

UP: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने जीता किसानों का दिल ! बढ़ा दिया गन्ने का भाव

ByIcndesk

Jan 18, 2024
Report By : ICN Network (UP NEWS)

2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रुठे किसानों को मनाने के लिए उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, योगी सरकार ने किसानों की लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए एक बार फिर गन्ने के भाव में 20 रुपये का इजाफा कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास और दुग्ध मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ने के पैदावार की लागत लगातार बढ़ने की वजह से कीमतों को रिवाइज करने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। सरकार ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है। गन्ना किसानों से गन्ने की खरीद 360 से 375 रुपये के भाव में की जाएगी। यूपी में गन्ना किसान लंबे समय से भाव बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

गन्ना विकास मंत्री ने आगे ये भी कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने के मूल्य को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन किए जा रहे थे। जिसे देखते हुए साल 2017 में योगी सरकार ने सत्ता में आते ही गन्ने की कीमतों में 10 रुपये की वृद्धि की। जिसके बाद 2022 में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सरकार ने 25 रुपए भाव बढ़ाए। वहीं अब एक बार फिर कीमतें रिवाइज करते हुए 20 रुपये प्रति कुंटल भाव बढ़ाए गए हैं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *