जिलेभर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अब युवाओं को डिजाइन शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए यूपीआईडी की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं डिजाइन क्षेत्र में उपलब्ध शैक्षणिक और रोजगार संबंधी अवसरों की जानकारी प्राप्त कर सकें।एकेटीयू की नोएडा शाखा उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (यूपीआइडी) राज्य सरकार के अधीन एक प्रमुख संस्थान है, जो डिजाइन, इनोवेशन और उद्यमिता से जुड़े पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराता है। इसके बावजूद अधिकतर छात्र खासकर ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थी इस संस्थान और इसके कोर्सेज के बारे में जानकारी नहीं रखते। समस्या को दूर करने केलिए इस वर्ष से यूपीआइडी की टीम गांव-गांव जाकर विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूलों को डिजाइन शिक्षा के महत्व, इसके कोर्सेज, रोजगार की संभावनाओं और स्टार्टअप के अवसरों के बारे में जानकारी देगी। साथ ही स्कूली छात्रों के लिए क्रिएटिविटी और डिजाइन थिंकिंग पर आधारित वर्कशॉप भी आयोजित की जाएंगी। ताकि आने वाले वर्षों में अधिक संख्या में छात्र संस्थान में प्रवेश ले सकें।
कौन कौन से कर सकते हैं कोर्ससंस्थान के अनुसार यूपीआइडी संस्थान छात्रों के लिए बैचलर इन डिजाइन और मास्टर इन डिजाइन समेत एमबीए कोर्स कराता है। बैचलर इन डिजाइन में 30 सीटें, मास्टर इन डिजाइन में 15 सीटें और एमबीए की 60 सीटें उपलब्ध हैं। इनकी फीस भी निजी संस्थानों की अपेक्षा काफी कम है, बावजूद इसके सीटें अपेक्षाकृत रिक्त रह जाती हैं।
संस्थान छात्रों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करता है। इसी क्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को कोर्सों की जानकारी के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है।-डॉ कुमार संभव, निदेशक, यूपीआइडी नोएडा