• Sun. Aug 24th, 2025

UPITS-2025: ग्रेटर नोएडा में वैश्विक व्यापार का भव्य मंच, तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

ग्रेटर नोएडा में वैश्विक व्यापार का भव्य मंच,ग्रेटर नोएडा में वैश्विक व्यापार का भव्य मंच,
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2025) के भव्य आयोजन की तैयारियों को गति देने के लिए आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय कैबिनेट मंत्री, एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा व वस्त्र, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री राकेश सचान ने की। यह ट्रेड शो, उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 29 सितंबर 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में होगा। ‘अल्टिमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर’ की थीम पर आधारित यह आयोजन एमएसएमई, ओडीओपी, खादी, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, ऑटोमोबाइल, नवीकरणीय ऊर्जा और पारंपरिक शिल्प जैसे क्षेत्रों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन, श्री आलोक कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ श्री रवि कुमार एन.जी., नोएडा प्राधिकरण के सीईओ श्री लोकेश एम., यमुना प्राधिकरण के सीईओ श्री राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी सुश्री मेधा रूपम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राजीव एन. मिश्रा और आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार सहित जिला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

माननीय मंत्री श्री राकेश सचान ने जोर देकर कहा कि

यूपीआईटीएस-2025 उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक शक्ति का वैश्विक प्रदर्शन होगा। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता वाली व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए, जिसमें सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और आगंतुकों की सुविधाएं शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव श्री आलोक कुमार ने विश्वास जताया कि यह आयोजन पिछले संस्करणों से भी अधिक सफल होगा, जो उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन-डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर ले जाएगा।

डॉ. राकेश कुमार और आईईएमएल के सीईओ श्री सुदीप सरकार ने तैयारियों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसमें प्रदर्शनी हॉल, विश्वस्तरीय सुविधाएं, परिवहन, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था शामिल हैं। यह आयोजन 2400 से अधिक प्रदर्शकों, 1.25 लाख खरीदारों और 4.25 लाख आगंतुकों को आकर्षित करने की उम्मीद करता है। जिला प्रशासन और प्राधिकरणों ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। यूपीआईटीएस-2025 उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार और निवेश के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *