• Sun. Dec 22nd, 2024

बिजली आपूर्ति में उत्तर प्रदेश देश का नम्बर वन प्रदेश बना, मंत्री AK शर्मा ने X पर दी जानकारी

Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)

उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ भीषण गर्म हो रही है वही कुछ जिलों में पारा 50 पास कर गया है ऐसे में बिजली की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बढ़ती बिजली की मांग को लेकर लगातार बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी दिन रात बिजली आपूर्ति करने में लगे हुए है

अगर बात की जाए 12 जून की तो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बिजली विभाग ने बनाया है उत्तर प्रदेश में 12 जून को 30,000 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई है जिसको लेकर योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने X (एक्स)ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है

हम उत्तर प्रदेश में लगभग 30000 MW बिजली की अभूतपूर्व माँग को पूरा कर रहे हैं और लगभग 650 MU प्रतिदिन की ऊर्जा का उपभोग किया जा रहा है।
“लदिनांक 12-06-2024 को 30240 MW की अधिकतम माँग पूरी की गई
एक दिन में बिजली की खपत: 653.526 MU

पूरे देश में अब तक के इतिहास में भी हमारी बिजली की आपूर्ति सबसे ज़्यादा है। इस दृष्टि से देश के अन्य अग्रणी राज्यों से हम बहुत आगे हैं।”
हम इस समय प्रदेश के इतिहास की सर्वाधिक बिजली आपूर्ति कर रहे हैं।
प्रदेश के समस्त उपभोक्ताओं एवं ऊर्जा परिवार को बधाई दी है ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *