Report By-Anjani Kumar Mishra Amethi (UP)
यूपी के अमेठी में सर्दी बढ़ने के साथ मौसम की पहली धुंध व कोहरे ने आज को शहर को आगोश में ले लिया। सुबह कोहरे के धुंध मे शून्य दृश्यता बनी हुई थी एवं आसमान से हल्की ओंस की बूंदें टपकती महसूस हो रही थी। इसके बाद कोहरे का असर धीरे-धीरे कम होने लग गया एवं सुबह 9 बजे तक कोहरा छंट पाया। सूरज निकलने के बाद सर्दी से थोड़ी राहत महसूस हुई। इस दौरान दिनभर लोग गर्म कपड़ों से लदे नजर आए।
कस्बे में आज सुबह ही घना कोहरा छा जाने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार हाइवे पर सुबह ही घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को हैड लाइट का सहारा लेना पड़ा। आज सुबह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा।
गांव सहित क्षेत्र में आज 9 बजे तक कोहरा छाया रहा, जिससे विद्यार्थियों व मजदूरों को काफी परेशानी हुई। कोहरा देर तक छाने से दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई। लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा। दिनभर हवा चलने से भी सर्दी का असर दिन भर रहा।