राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने थाना प्रभारी की लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई, जब उन्होंने छह बार फोन करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं की। मंत्री ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी मंत्री का फोन नहीं उठाते, तो आम जनता की समस्याएं कैसे सुनी जाएंगी? घटना के बाद उन्हें मजबूरी में थाने पहुंचना पड़ा राज्यमंत्री ने बताया कि गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ता महेश तिवारी की पिटाई के बाद सुरक्षा अधिकारी देवदत्त मिश्रा ने थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा को बार-बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। यहां तक कि 6:34 बजे और 6:57 बजे भी कॉल की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने पुलिस आयुक्त को सूचना दी, तब जाकर पुलिस हरकत में आई। थाने पहुंचने के बाद, एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने घायल महेश तिवारी को मेडिकल के लिए भेजा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया मंत्री ने थाने की महिला सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सुरक्षा के दावे केवल लिखित में हैं, जबकि हकीकत में पुलिस की कार्यप्रणाली निराशाजनक है इसी दौरान फर्रुखाबाद जिले के खिमसेपुर गांव में सत्संग के बहाने मतांतरण की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। जांच में मतांतरण की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग नौकरी और पैसे का लालच देकर मतांतरण कराते हैं। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार सत्संग में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई
SHO ने फोन नहीं उठाया, राज्य मंत्री खुद थाने पहुंची और जमकर फटकार लगाई

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने थाना प्रभारी की लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई, जब उन्होंने छह बार फोन करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं की। मंत्री ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी मंत्री का फोन नहीं उठाते, तो आम जनता की समस्याएं कैसे सुनी जाएंगी? घटना के बाद उन्हें मजबूरी में थाने पहुंचना पड़ा राज्यमंत्री ने बताया कि गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ता महेश तिवारी की पिटाई के बाद सुरक्षा अधिकारी देवदत्त मिश्रा ने थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा को बार-बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। यहां तक कि 6:34 बजे और 6:57 बजे भी कॉल की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने पुलिस आयुक्त को सूचना दी, तब जाकर पुलिस हरकत में आई। थाने पहुंचने के बाद, एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने घायल महेश तिवारी को मेडिकल के लिए भेजा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया मंत्री ने थाने की महिला सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सुरक्षा के दावे केवल लिखित में हैं, जबकि हकीकत में पुलिस की कार्यप्रणाली निराशाजनक है इसी दौरान फर्रुखाबाद जिले के खिमसेपुर गांव में सत्संग के बहाने मतांतरण की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। जांच में मतांतरण की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग नौकरी और पैसे का लालच देकर मतांतरण कराते हैं। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार सत्संग में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई