• Wed. Jan 28th, 2026

उत्तर प्रदेश पुलिस के सितारे ने रचा इतिहास, मु.आ. राजन यादव ने जीता ईस्ट इंटर स्टेट जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण

उत्तर प्रदेश पुलिस के सितारे ने रचा इतिहासउत्तर प्रदेश पुलिस के सितारे ने रचा इतिहास
उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन टीम के होनहार खिलाड़ी मु.आ. राजन यादव ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुए झारखंड के जमशेदपुर में 4 से 7 सितंबर 2025 तक आयोजित ईस्ट इंटर स्टेट जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में पुरुष एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस शानदार उपलब्धि ने न केवल उत्तर प्रदेश पुलिस का गौरव बढ़ाया, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर उनकी खेल प्रतिभा को और चमक प्रदान की।

आईजी स्पोर्ट्स और प्रादेशिक खेल अधिकारी ने दी बधाई

इस ऐतिहासिक जीत पर उत्तर प्रदेश पुलिस के आईजी स्पोर्ट्स डॉ. प्रीतेंद्र सिंह और प्रादेशिक खेल अधिकारी श्री विनय चौधरी ने राजन यादव और उनके कोच वरुण पवार को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने राजन की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए निकट भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. प्रीतेंद्र सिंह ने कहा, “राजन यादव उत्तर प्रदेश पुलिस का चमकता सितारा हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। हमें उन पर गर्व है।”

कोच वरुण पवार की अगुवाई में चमक रही टीम

उत्तर प्रदेश पुलिस की बैडमिंटन टीम कोच वरुण पवार के मार्गदर्शन में गाजियाबाद कमिश्नरेट में रहकर सीबीआई अकादमी, शास्त्री नगर, गाजियाबाद में कठिन प्रशिक्षण ले रही है। पिछले डेढ़ वर्षों से यह टीम अथक परिश्रम और अनुशासन के साथ अभ्यास कर रही है, जिसका नतीजा विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के रूप में सामने आ रहा है। कोच वरुण पवार की रणनीति और खिलाड़ियों की मेहनत ने उत्तर प्रदेश पुलिस की बैडमिंटन टीम को एक नई ऊंचाई दी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस का वैश्विक स्तर पर डंका

पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ी न केवल भारत, बल्कि वैश्विक मंच पर भी विभिन्न खेलों में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। बैडमिंटन के अलावा, अन्य खेलों में भी यूपी पुलिस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। राजन यादव की यह ताजा उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत के दम पर यूपी पुलिस के खिलाड़ी किसी भी चुनौती को पार करने में सक्षम हैं।

आने वाली प्रतियोगिताओं पर नजर

राजन यादव की इस जीत ने उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन टीम को और प्रेरित किया है। कोच वरुण पवार ने बताया कि टीम अब आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स की तैयारी में जुट गई है। खास तौर पर, योनекс-सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 (12 से 19 सितंबर, लखनऊ) में यूपी पुलिस की टीम से बड़ी उम्मीदें हैं

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)