• Sat. Mar 29th, 2025

Uttarakhand: BJP नेता के पत्र के बाद 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सकती है धामी सरकार !

ByIcndesk

Jan 17, 2024
Report By : Ankit Srivastav (Uttarakhand)

उत्तराखंड की धामी सरकार आगामी 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है। जिसको लेकर BJP के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है। बता दें अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते उत्तराखंड की देवभूमि में लोगों के बीच काफी उत्साह है। जिसे देखते हुए धामी सरकार अवकाश की घोषणा कर सकती है।

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बता दें बंसल ने अपने पत्र में कहा है कि 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इसकी उत्तराखंड सहित पूरे विश्व मे भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है। पूरा विश्व इस समय राममय है। आस्था और विश्वास का यह महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर व्यक्ति 22 जनवरी का कार्यक्रम देखने को उत्सुक है। प्रत्येक रामभक्त इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनना चाहता है।

इन राज्यों में अवकाश हुआ घोषित
बताते चले कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि प्रदेशों में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है, ताकि लोग धूमधाम से उत्सव मना सकें। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का कहना है कि उत्तराखंड देवभूमि है। यहां के लोगों के मन में सनातन बसा है। यहां से एक विशेष संदेश अयोध्या धाम जाना चाहिए।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *