• Thu. Jan 29th, 2026

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 घोषित

Report By : ICN Network

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 19 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र अब अपने परिणाम UBSE की आधिकारिक वेबसाइटों uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं।

कक्षा 10वीं के परिणाम में कुल 1,13,238 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,09,859 छात्रों ने परीक्षा दी और 99,725 छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.77% रहा। प्राइवेट उम्मीदवारों में से 1,832 ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,578 ने परीक्षा दी और 936 ने सफलता प्राप्त की, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 59.37% रहा। कक्षा 10वीं के टॉपर्स में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने 496 अंक (99.20%) प्राप्त किए, जबकि कनकलता ने 495 अंक (99%) प्राप्त किए।

कक्षा 12वीं के लिए कुल 1,09,713 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और कक्षा 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.23% रहा।

परिणाम देखने के लिए छात्रों को UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी कक्षा का चयन करना होगा और अपना रोल नंबर, जन्म तिथि जैसी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं और प्रिंट आउट ले सकते हैं। ऑनलाइन उपलब्ध परिणाम अस्थायी होते हैं, इसलिए छात्रों को अपने संबंधित विद्यालय से असली अंकपत्र प्राप्त करना होगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)