• Sun. Feb 23rd, 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे लखनऊ ,प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन में लिया हिस्सा

Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ लोक सभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह और पूर्वी विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की जनता से की अपील उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह आज लखनऊ गुडम्बा स्थित कल्याणपुर प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन में पहुंचे जहा बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं पुष्कर सिंह धामी ने सभी आए हुए लोगो का स्वागत करता हुए कहा प्रणाम करता हूं 2014-19 में भी मैं यहां आया था प्रचार में आया था सबका समर्थन मिला था लखनऊ से मेरा पुराना रिश्ता है सब सीखने का सौभाग्य मुझे यहीं से मिला है जब आज मैं यहां पहुंचा तो बहुत फ्लाई ओवर बन गए है 15 साल पहले हज़रतगंज से अलीगंज जाने में बहुत समय लगता था लेकिन राजनाथ सिंह ने लखनऊ की तस्वीर बदलने का काम किया है भारत की सेना मजबूत हुई है

2014 से पहले घोटाला घप्ला होता था देश में 370 तीन तलाक़ का खात्म हुई या caa लागू करना हो सब किया हर राम भक्त चाहता था राम मंदीर बने प्रतिक्षा समाप्त हुई आज भव्य मन्दिर बन गया उतराखंड में लैंड जेहाद चलता था जिन लोगों ने दंगा किया था उनके खिलाफ हमने सख्त कार्रवाई की है हमने कानून भी बना दिया है कांग्रेस और सपा तुष्टि करण की राजनीति करते हैं।

देश में मोदी जी की सरकार बन रही ये चुनाव इसलिए लड़ रहें इनको अपना अस्तित्व बचाना है अगर एक भी वोट देने का मतलब रामपुर तिराहे को भूल गए गोली कांड को भूल गए अगर नाराज़गी है तो भूल जाए और राजनाथ सिंह जी को पांच लाख से ज़्यादा वोट से जिताए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *