• Thu. Jan 29th, 2026

Uttarakhand: राम के रंग में रंगे CM धामी… बैठक से पहले सुना राम भजन

ByIcndesk

Jan 5, 2024
Report By : Himanshu Garg (Uttarakhand)

‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी की’ भजन की इन दिनों देशभर में धूम मची हुई है। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ये भजन लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। इसी क्रम में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बैठक से पहले आज यानी 5 जनवरी को राम भजन सुना गया। बता दें PM नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया रामभजन आज सुबह उत्तराखंड सचिवालय में भी गूंजा। इसका वीडियो खुद सोशल मीडिया X पर CM धामी ने शेयर किया है।

बता दें, अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां जोरों शोरों से हो रही है। इसको लेकर CM पुष्कर सिंह धामी ने भी निर्देश दिए है कि उत्तरायणी पर होने वाले कार्यक्रमों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की थीम पर आयोजित किए जाएं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने लोगों से ये भी अपील की है कि वे दीपोत्सव के साथ ही कई आयोजन इस अवधि में करें। साथ ही इस अवधि में कलश यात्राओं के अलावा राम कथा आयोजित करने, प्रमुख नदियों के घाटों की साफ-सफाई करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

By Icndesk