Report By-Satish Singh Sambhal(UP)
यूपी के संभल में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पीएम मोदीजी के नेतृत्व मेंहमें नई शिक्षा नीति मिली है वहीं 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को सफल होने की सीएम ने बात कही है।
गुरुवार को संभल जिले के पंवासा स्थित पंडित राम प्रसाद शर्मा कृषक जनता इंटर कॉलेज के 25 वे वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बेटे बेटियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए माता पिता का आह्वान किया वहीं छात्र छात्राओं से अपने क्षेत्र में सर्वोत्तम देने का आह्वान किया।

सीएम ने 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को सफल होने की बात कही उन्होंने नए भारत को दुनियां को दिशा दिखाने वाला भारत बताया है उत्तराखंड सीएम ने इस इंटर कालेज के सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।