देहरादून में सोशल मीडिया पोस्ट से हंगामाUttrakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार (29 सितंबर 2025) की देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बवंडर खड़ा कर दिया। विवादित पोस्ट के बाद पटेल नगर थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। लालपुर के पास सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए, नारेबाजी शुरू कर दी और सड़क जाम कर माहौल को गर्माने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस तुरंत हरकत में आई और भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति पर काबू पाया।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा का घेरा और सख्त कर दिया। पुलिस प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। पटेल नगर कोतवाली ने खुद ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही, विवादित पोस्ट करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है।
वायरल स्क्रीनशॉट ने भड़काया तनाव
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हुआ, जिसमें सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने तुरंत इसकी गंभीरता को समझा और बाजार कोतवाली पटेल नगर के चौकी प्रभारी प्रमोद शाह ने फौरन कार्रवाई की। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले गुलशन नाम के शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई और विवादित पोस्ट को हटवाया गया।
अशांति फैलाने वालों को नहीं बख्शेंगे: SSP
देहरादून के SSP अजय सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने या अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस की तत्परता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, और शहर में शांति बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।