• Tue. Apr 15th, 2025

वाराणसी में शिक्षाविद सम्मान समारोह, 100 से अधिक शिक्षक हुए सम्मानित

Report By : ICN Network

दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा स्थित देश की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा वाराणसी के एक निजी होटल में “शिक्षाविद् सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में वाराणसी एवं आसपास के क्षेत्रों से आए 100 से अधिक शिक्षाविदों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को प्रोत्साहित करना और उनके प्रयासों को समाज के समक्ष पहचान दिलाना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सैय्यदराजा (चंदौली) के विधायक श्री सुशील सिंह, वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य श्री अम्बरीष सिंह भोला, सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी श्री आशु सिंह, काशियाना फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुमित सिंह, काशी युवा मोर्चा के श्री आशुतोष सिंह आशु, झारखंड के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री निशांत सिंह, तथा माँ सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं जीआईएमएस संस्थान के सलाहकार श्री सत्यप्रकाश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ की गई।

अपने उद्बोधन में विधायक श्री सुशील सिंह ने कहा, “शिक्षाविद् समाज की आधारशिला होते हैं। उनके बिना एक सशक्त राष्ट्र की कल्पना अधूरी है। इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षकों को प्रेरणा मिलती है और समाज में शिक्षा का स्तर ऊँचा होता है। वाराणसी में इतने बड़े स्तर पर शिक्षकों का सम्मान होते देखना गर्व की बात है।”

श्री अम्बरीष सिंह भोला ने कहा, “शिक्षाविदों का समर्पण समाज की उन्नति में अहम भूमिका निभाता है। उनका सम्मान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।”

श्री सुमित सिंह ने शिक्षा में नवाचार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के वाहक हैं।

श्री सत्यप्रकाश सिंह ने समस्त शिक्षाविदों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और संस्था की सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को सम्मानस्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। शिक्षाविदों ने इस आयोजन को सराहनीय बताते हुए शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

संस्थान के सीईओ श्री स्वदेश कुमार सिंह ने कहा, “शिक्षकों का सम्मान समाज की समृद्धि का प्रतीक है। हम भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों का आयोजन करते रहेंगे।”

संस्थान के निदेशक डॉ. भूपेंद्र सोम ने अपने संबोधन में बदलते समय में शिक्षकों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला तथा संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

संस्थान के ग्रुप हेड आउटरीच श्री पंकज कुमार ने कहा कि यह आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में जीएनआईओटी संस्था की ओर से विमल सिंह, रूपेश राव, उमेश सिंह, अभिनय राज, आशीष तोमर, चारु शर्मा, पूजा सिंह, रितु भारद्वाज, रजनीश सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *