फतेहपुर में परिजन लोडर गाड़ी से शव लेकर घर जा रहे थे, तभी हाइवे पर गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चालक ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी। गाड़ी में सवार सभी लोगों ने शव को बाहर निकालकर अपनी भी जान बचाई। आग के सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। जबतक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी रही।
मलवां थाना क्षेत्र के कैची मोड़ के पास शव लेकर जा रहे पिकअप लोडर गाड़ी में शार्ट सर्किट से इंजन में आग लगने के बाद चालक ने गाड़ी को हाइवे किनारे सड़क पर रोक दिया। पिकअप गाड़ी में सवार लोगों ने शव को बाहर निकालते हुए जान बचाई जबतक गाड़ी में आग पूरी तरह लग चुकी रही। चालक के सूचना पर मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से पिकअप गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।