• Thu. Jan 29th, 2026

दिल्ली: बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर VHP का विरोध प्रदर्शन

ByAnkshree

Dec 23, 2025
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात है। इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने आज बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है।

विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर आज सुबह 11 बजे से शांतिपूर्ण प्रदर्शन का एलान किया था। बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन उग्र हो गया है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रही है। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली है। 

बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जुटकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

भीड़ ने पीटकर की थी हत्या, शव को आग के हवाले किया
जानकारी के अनुसार, दीपू चंद्र दास पर कथित तौर पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर भीड़ ने हमला किया था। आरोप है कि युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया, फिर उसके शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी गई। इस अमानवीय घटना ने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया।

देशभर में बांग्लादेश के खिलाफ उबाल
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा और हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग के खिलाफ देशभर में गुस्सा और नाराजगी है। यही वजह है कि दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, सूरत, पटना समेत देश के कई शहरों में लोग बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंक रहे हैं। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )