बांदा में जीएसटी अधिकारी (सेल टैक्स) के दीवान का वसूली करते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जीएसटी अधिकारी के दीवान का ट्रक चालकों से वसूली करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, वायरल वीडियो मुख्य चौक बाजार का बताया जा रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच टीम की गठित जांच जारी है ।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दीवान के वसूली के दौरान अफसर गाड़ी में ही बैठे थे, मामला शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे का बताया जा रहा है, मुख्य चौराहे पर एक सेल टैक्स अधिकारी की गाड़ी खड़ी थी, उस गाड़ी से सेल टैक्स का दीवान उतर कर ट्रकों को रोक कर ड्राइवर को नीचे उतार कर, कागजात चेक करने के बहाने चालकों को दबाव बनाकर वसूली कर रहा था। वायरल वीडियो में दिखने वाला दीवान झांसी का निवासी बताया जा रहा है, एडीएम राजेश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है ।जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।