Report By – Himanshu Garg
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो उर्फी के वीडियो देख फैंस के सिर चकरा जाते है लेकिन इस बार का वीडियो ऐसा है कि फैंस वीडियो देख उर्फी की तारीफ करते नहीं थक रहे है। दरअसल, सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद मुंबई के जुहू इलाके के एक रेस्टोरेंट में वेट्रेस बनीं हुई नजर आ रही है। वह लोगों के लिए खाना परोसती और ऑर्डर लेती दिखाई पड़ रही है। वीडियो में उर्फी ये कहते भी नजर आ रही है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। बस उर्फी की ये सोच उनके फैंस को कायल कर रही है।
इस वीडियो के साथ उर्फी ने ये भी शेयर किया है कि उन्हें अपना सपने को साकार करने का मौका मिला। साथ ही बताया कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता। इस दौरान वह वेट्रेस बनकर कस्टमर्स से ऑर्डर लेती हैं और रेस्टोरेंट के मैनेजर से बात करती हुई नजर आईं। अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘सपना साकार हो गया। कोई भी जॉब बड़ी या छोटी नहीं होती है। बस सोच का नजरिया होता है। मैं कुछ घंटो तक वेटर बनीं। इसके जरिए कमाए गए पैसों से कैंसर पीड़ित की मदद की जाएगी। मैं आगे भी ऐसे नेक काम करती रहूंगी।’
फिलहाल तो उर्फी का ये वीडियो देख हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है। कुछ फैंस ने कहा कि अगर हर स्टार और इंसान की सोच ऐसी हो तो क्या ही बात है।