• Fri. Nov 22nd, 2024

Video Viral: पेट्रोल पंप पर लगी लंबी देख बाइक छोड़ घोड़े पर डिलीवरी करने पहुंचा Zomato ब्वॉय

ByICN Desk

Jan 3, 2024

Report By : ICN Network

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोग हैरान है क्योंकि उसमें नजर आ रहा है कि किस तरह से अनोखा अंदाज में जोमैटो (Zomato) का डिलीवरी ब्वॉय घोड़े (Horse) पर सवार होकर खाना पहुंचा रहा है। वायरल वीडियो तेलंगाना के हैदराबाद स्थित चंचलगुड़ा का बताया जा रहा है। इस दौरान रास्ते में जब लोगों ने उससे कारण पूछा तो युवक ने कहा कि पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन थी। जिसके कारण उसे बाइक पर पेट्रोल भरवाने में समय लग जाता। इसलिए उसने घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी करना सही समझा।

Zomato ब्वॉय को घोड़े पर देख दंग
वहीं दूसरी तरफ भीड़-भाड़ वाले इलाके से जब युवक गुजरा तो सभी लोग उसे देखकर दंग रह गए। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन केस में नए प्रावधान लागू किए, जिसके तहत 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक की कारावास की सजा है। इस कानून के खिलाफ बीते कुछ दिनों से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने देशव्यापी आंदोलन कर रखा है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही हड़ताल की खबर सुनते ही कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने की लंबी लाइनें भी लग गईं। फिलहाल तो खबर ये भी है कि देर शाम सरकार ने ये ऐलान किया है कि ये नया कानून जल्द लागू नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *