• Thu. Oct 2nd, 2025

Vijayadashami: बारिश में धुल गया रावण, मेघनाद और कुंभकरण का पुतला, लोग के बीच बारिश से बचने के लिए अफरा-तफरी मची

बारिश में धुल गया रावणबारिश में धुल गया रावण
Vijayadashami: नोएडा में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतले के दहन को लेकर संकट खड़ा हो गया है. पुतले बारिश के चलते भीग गए हैं, हालांकि आयोजक उनको ढककर बचाने की जुगत में लगे हैं। लेकिन रामलीला के मंच के सामने रखी कुर्सियां भी गई है और रावण देखने पहुंचे लोगों के बीच में बारिश चलते अफरा-तफरी मच गई, कई लोग रामलीला स्थल से वापस जाते हुए भी दिखाई दिए।

नोएडा में सुबह से ही मौसम साफ था, लेकिन शाम होते –होते अचानक काले बादलों में असमान को घेरना शुरू कर दिया और देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी. जिससे मौसम बदल गया और इसका सीधा असर रावण दहन के लिए आयोजित कार्यक्रम पर पड़ा. नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित रामलीला ग्राउड दहन के लिए खडे रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतले बारिश से पूरी तरह भीग गये । अचानक आई तेज बारिश से रामलीला मैदान में जो मेला देखने आए थे उन लोग में अफरा-तफरी मच गई, और और बारिश से बचने लिए इधर उधर भागते नज़र आए. मेले के अंदर से हजारों की भीड़ जो वापस जाती हुई दिखाई दी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *