Report By-Waheed Ahmad Mahoba (UP)
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम सगुनियाँ व स्यावन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं साथ ही कई विभागो के स्टाल लगा लोगों की समस्यओं का निस्तारण कराया गया। ग्राम स्यावन मे विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा कि कोई भी पात्र सरकार की योजनाओ से बंचित नही रहना चाहिए,शौचालय ,आवास ,किसान सम्मान निधि ,सुमंगला जैसी सभी योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाऐ साथ ही किसानो को किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र भी बितरित किए गये इस मौके पर विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत,जिला संयोजक रामआसरे पाठक,युवा मोर्चा के मुकेश पाठक,महामंत्री इन्द्रवीर सिह ,प्रधान स्यावन प्रतिनिधि माधव सिह,प्रधान प्रतिनिधि सगुनियाँ रामनरेश राजपूत मौजूद रहे।