स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच-9.0 के तहत मादक पदार्थों और संगठित अपराध के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। 15 जिलों में 794 स्थानों पर छापेमारी की गई जिसमें 92 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार हुए और भारी मात्रा में हेरोइन गांजा चरस एमडीएमए एलएसडी व नकदी बरामद हुई। पुलिस ने आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की। जुआ अधिनियम के तहत भी कई गिरफ्तारियां हुईं।
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थों और संगठित अपराध के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए ‘आपरेशन कवच-9.0’ के तहत 15 जिलों में 794 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की।वहीं, अपराध शाखा और स्पेशल सहित 360 पुलिस टीमों ने नौ अगस्त को शाम पांच बजे से दस अगस्त शाम पांच बजे तक समन्वित कार्रवाई को अंजाम दिया। अभियान का नेतृत्व पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने किया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) सुरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मंगेश कश्यप और उपायुक्त (एएनटीएफ) संजीव कुमार यादव ने अभियान का समन्वय किया। संयुक्त अभियान में 87 मामलों में 92 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार हुए, जिनके कब्जे से 307 ग्राम हेरोइन, 33.165 किलोग्राम गांजा, 67 ग्राम हाइब्रिड गांजा, 610 ग्राम चरस, 22.25 ग्राम एमडीएमए, 2.26 ग्राम एलएसडी और 12.17 लाख नकद बरामद हुआ।
इस वर्ष 31 जुलाई तक दिल्ली पुलिस 1,425 मामलों में 1,784 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके कब्जे से 45 किलो हेरोइन, 3,770 किलो गांजा, 250 किलो अफीम आदि बरामद हुए थे। वहीं, दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत 275 मामले दर्ज कर 279 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 73 बीयर की बोतलें और 50,060 क्वार्टर अवैध शराब जब्त हुई। आर्म्स एक्ट के 61 मामलों में 65 आरोपित गिरफ्तार हुए, जिनसे चार पिस्टल, नौ कट्टे, नौ कारतूस और 41 चाकू बरामद हुए।
जुआ अधिनियम के 48 मामलों में 83 आरोपी गिरफ्तार
जुआ अधिनियम के 48 मामलों में 83 आरोपी गिरफ्तार हुए और 1,19,840 रुपये नकद बरामद हुए। दस घोषित अपराधी व नौ वाहन चोर पकड़े गए, जिनसे छह स्कूटी और आठ मोटरसाइकिल बरामद हुई। धारा 66 डीपी अधिनियम के तहत 1,685 वाहन जब्त किए गए। निवारक कार्रवाई में बीएनएसएस के तहत 75 व्यक्ति गिरफ्तार और 1,858 लोग हिरासत में लिए गए, जबकि दहेज उत्पीड़न के तहत 12,834 लोग पकड़े गए। वहीं, कोटपा अधिनियम के 2,968 उल्लंघनकर्ताओं पर मुकदमा चला और एक पान की दुकान से 17 ई-सिगरेट जब्त की गईं। पुलिस कार्रवाई की लोग सराहना कर रहे हैं।