जिला रोजगार कार्यालय की ओर से डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में 2 से 6 फरवरी तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। रोजगार कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि 02 फरवरी को व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोलाहेड़ा व ढूंढ़ाहेडा से किया जाएगा।
कार्यक्रम में मंडल रोजगार अधिकारी व सहायक रोजगार अधिकारी सहित अन्य विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रो में कॅरिअर निर्माण सम्बंधी जानकारी दी जाएगी।