भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनावी महाकुंभ से एक दिन पूर्व 18 अप्रैल 2024 को मतदान के महत्व को समझाने के उद्देश्य से कार्तिक शिक्षण संस्थान टी आई परियोजना द्वारा संस्थान प्रमुख जय शंकर शर्मा के दिशा निर्देशन में डबल फाटक मुरादाबाद में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के माध्यम से नगरवासियों को मतदान का महत्व समझाया गया एवं 19 अप्रैल 2024 को मतदान करने के लिए आवाहन किया गया।
इस अभियान में संस्थान के परियोजना प्रबंधक अवधेश कुमार सिंह ने मतदाताओं को समझाया कि मतदान ही लोकतंत्र की आधारशिला है और उनका मतदान उनके अधिकार का प्रतिबिम्ब है।
इस अभियान के तहत, कार्तिक शिक्षण संस्थान की टीम ने शहर के नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रतीक के रूप में गुलाब का फूल भेंट कर, नागरिकों का मतदान के महत्व पर ध्यान आकर्षित किया गया तथा उन्हें विचारशीलता के साथ चुनाव के दिन उपस्थित होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अभियान में लुटिल कुमार (परामर्शदाता), मोहम्मद बिलाल (लेखाकार), राजबाला (एएनएम), (ओआरडब्लू) मुनेंद्र कुमार, निशि भटनागर, सारिका भटनागर एवं अन्य टीम के सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया ।