ग्रेटर नोएडा। जिले में 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सत्यापन कराया जाएगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट में तहसील स्तर पर निर्वाचन संबंधी लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक में इस बाबत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने संबंधित अफसरों से सभी ईआरओ व एईआरओ का प्रशिक्षण समय से कराने के लिए कहा। जिन बीएलओ को बूथ आईडी जारी नहीं हुई है, उनको तत्काल आईडी कार्ड दिए जाएंगे