यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है । सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसमें 396 विधायक हिस्सा लेंगे। 10 सीटों पर 11 कैंडिडेट मैदान में हैं। इसमें बीजेपी के 8 और सपा के 3 के तीन हैं। आज शाम 5 बजे से वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी। देर रात तक रिजल्ट भी सामने आ जाएगा ।
भाजपा की तरफ से आर पी एन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ चुनावी मैदान में हैं। सपा से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और रिटायर्ड IAS अधिकारी आलोक रंजन चुनावी मैदान में हैं।
बीजेपी के 7 और सपा के 2 कैंडिडेट की जीत तय है। मगर बीजेपी के 8 वें प्रत्याशी संजय सेठ और सपा के तीसरे कैंडिडेट आलोक रंजन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। बीजेपी को 8 वें प्रत्याशी को जिताने के लिए 8 वोटों और सपा को तीसरे प्रत्याशी जिताने के लिए 3 वोटों की जरूरत है।बीजेपी के 7 प्रत्याशियों ने 14 फरवरी को राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। तो वहीं, संजय सेठ ने 15 फरवरी को नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल किया था।
सपा के पास 108 विधायक हैं। इसे 3 सीट के लिए 111 विधायकों की जरूरत पड़ेगी। मगर जेल में बंद कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक इरफान सोलंकी को वोट की अनुमति नहीं मिली। इसके साथ ही सपा विधायक पल्लवी पटेल ने मतदान करने से इनकार कर दिया है।
इसके बाद सपा को तीसरी सीट जीतने के लिए कम से कम 5 और विधायकों को अपने पाले में लाना होगा। राजा भैया को लेकर सपा काफी उम्मीद में थी। मगर अब राजा भैया ने भी साफ कर दिया है कि वे बीजेपी का ही साथ देंगे। इसके बाद सपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया से मुलाकात की थी। माना जा रहा था कि कौशांबी सीट पर सपा के ऑफर के बाद चीजें मैनेज हो जाएंगी, लेकिन अब तक ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने विधायकों के लिए डिनर पार्टी रखी थी। इसमें 8 विधायक नहीं पहुंचे हैं। दावा किया जा रहा है कि अंबेडकरनगर विधायक राकेश पांडेय, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, गौरीगंज विधायक राकेश सिंह, ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय, काल्पी विधायक विनोद चतुर्वेदी, अमेठी विधायक महाराजी प्रजापति, चायल विधायक पूजा पाल और पल्लवी पटेल अखिलेश के डिनर में नहीं पहुंचे थे ।