• Mon. Jul 1st, 2024

सातवें चरण में UP की 13 लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ शुरू,गोरखपुर में CM योगी ने डाला वोट

Report By : Rishabh Singh, ICN Network

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है। सुबह 7 बजे सीएम योगी ने गोरखपुर में मतदान किया। वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने वोट डालने से पहले काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन को 300 सीटें मिलेंगी।

मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मतदान करने के बाद कहा- इंडी गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा। 4 जून को तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है।

यूपी में आज महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में वोटिंग हो रही है।

144 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 134 पुरुष और 10 महिला कैंडिडेट हैं। 2.50 करोड़ वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे।

हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो वाराणसी से PM मोदी के अलावा चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मिर्जापुर से केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और महराजगंज से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी किस्मत आजमा रहे हैं।

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से, माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद गोरखपुर से चुनाव लड़ रही हैं।

गोरखपुर में सीएम योगी ने वोट डाला। वोटिंग के बाद सीएम ने कहा- 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने उत्साह दिखाया है। इसलिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *