Report By : ICN Network
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। अदालत ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि क्या मुसलमानों को हिंदू धार्मिक न्यासों का हिस्सा बनने की अनुमति दी जाएगी। कई राज्यों ने इस अधिनियम का समर्थन किया है, जबकि कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों ने इसका विरोध किया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए उसे ‘मुस्लिम विरोधी’ बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वक्फ कानून पारित करने के लिए ‘चाल’ चली। सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर वक्फ विरोध पर दिए गए बयानों को लेकर पलटवार किया है।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर पीआईएल पर खुशी जताई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोर्ट अगली सुनवाई में इस पर आगे कार्रवाई करेगा।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बीजेपी और आरएसएस पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम से राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे असंवैधानिक और भेदभावपूर्ण बताया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 के कुछ प्रावधानों पर रोक लगा सकता है। कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा पर भी चिंता जताई है।