Report By : ICN Network
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना क्षेत्र में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में बड़ा प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे इलाके में भारी जाम लग गया और आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची, तो हालात बिगड़ गए।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की, जिसके दौरान पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। लगातार बढ़ते विरोध और हिंसक घटनाओं के कारण इलाके में तनाव बना हुआ है।
इससे पहले मंगलवार को भी जंगीपुर में इसी तरह का विरोध देखने को मिला था, जहां प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की थी और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर असर पड़ रहा है।
सरकार और प्रशासन के लिए यह स्थिति चिंता का विषय बनती जा रही है, क्योंकि लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों से स्पष्ट है कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर लोगों में नाराजगी है, जो हिंसक रूप लेती जा रही है।