नोएडा। सेक्टर-56 में एक महीने से पानी की समस्या बनी हुई है। सेक्टर निवासियों का कहना है कि पानी के टैंकर मंगाए जा रहे हैं।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि सेक्टर के अंदर करीब 2000 फ्लैट और करीब 1000 घर हैं। दिवाली से पहले से सभी में जगह की पानी समस्या बनी हुई है। सेक्टर में सुबह और शाम पानी आधे या एक घंटे के लिए ही आता है। एक महीने से पानी का प्रेशर बहुत धीमा है ऐसे में पानी छत तक नहीं पहुंच पाता है।
पानी के लिए टैंकर मंगाकर छत की टंकियां भरनी पड़ रही है। इन दिनों त्योहारों का समय चल रहा है ऐसे में पानी के बिना बहुत समस्या हो रही है। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सेक्टर के अंदर बने घरों में लोग टैंकर मंगाकर पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।