• Wed. Dec 3rd, 2025

नोएडा: पानी की किल्लत और निवासियों में रोष, अधिकारियों का घेराव

नोएडा सेक्टर 78 में स्थित सोसायटी अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 में पिछले 3 माह से पानी की किल्लत बनी हुई है। बिल्डर पानी की आपूर्ति टैंकर मंगा कर कर रहा है। पिछले 4 हफ्ते (27 दिन, 72 लाख लीटर, 306 टैंकर, हर दिन 25000 का पानी) का पानी के टैंकर का बिल ₹ 5.85 लाख हुआ तो लोगों का सब्र का बांध टूट गया और नोएडा प्राधिकरण में समस्या के निराकरण हेतु शिकायत की गई।

नोएडा प्राधिकरण के श्री आर पी सिंह जी एम जल ने सीनियर मैनेजर श्री अशोक वर्मा के नेतृत्व में श्री अनिल वर्मा जे ई जल एवं अन्य लोगों की टीम जांच एवं समस्या के स्थाई निवारण हेतु भेजी।

टीम के आते ही लोगों के सब्र का बांध टूट गया और निवासियों ने अधिकारियों का घेराव किया। ऑथोरिटी की जांच टीम ने पानी की समस्या का गहन अध्ययन किया और पाया कि समस्या बिल्डर द्वारा पैदा की गई है।
जल विभाग के अधिकारियों ने बिल्डर प्रतिनिधि श्री रमेश अरोड़ा से स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो पाइप लाइन उसने 5′ के स्थान पर 4″ की डलवाई है उसे 15 दिन में 5″ में बदलवा दे,  जो बिल्डर ने निवासियों के अनुपात में पानी का 450 कम कनेक्शन लिया है वह 30 नवंबर 2025 तक उन्हें पूरा करे। साथ ही दुकानों के लिए भी कमर्शियल पानी का कनेक्शन 30 नवंबर 25 तक अवश्य ले ले। श्री अशोक वर्मा जी एम ने बिल्डर प्रतिनिधि को स्पष्ट रूप से कहा कि वह बिल्डर को नोटिस भी भेज रहे हैं। निवासियों का रोष टैंकर के भुगतान जिसे बिल्डर मेंटिनेंस के पैसे से काट रहा है पर भी दिखाई दिया, जिस पर प्राधिकरण के अधिकारी श्री अशोक वर्मा जी एम व अनिल वर्मा जे ई जल विभाग ने बिल्डर को स्पष्ट शब्दों में बता दिया कि निवासी केवल पानी का जो पैसा दे रहे हैं वहीं देंगे तथा टैंकर का अतिरिक्त पैसा बिल्डर की जिम्मेदारी है और उसे ही देना होगा निवासी नहीं देंगे।

बिल्डर आये दिन प्राधिकरण द्वारा गंगा वाटर सप्लाई के रुकने के नाम पर टैंकर मंगवा कर लाखो रुपये यहां के निवाशियो से वसूल रहा है।

अगर समस्या का समाधान जल्द न हुआ तो यहां के निवासियों द्वारा लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौपते हुए न्याय की माग करेंगे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *