भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सालाना फ्लशिंग के चलते दिल्ली के कई इलाकों में 3-5 जनवरी को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
ऐसे में ओल्ड सब्जी मंडी, बर्फ खाना, मलका गंज, सराय फूस, बंगलो रोड, राजपुर रोड, शक्ति नगर, विजय नगर, रूप नगर, यूनिवर्सिटी इलाके, पुलिस लाइन इलाका और श्री राम इंस्टीट्यूट के आसपास इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों से जरूरत के मुताबिक पानी पहले से जमा करने की अपील की, ताकि निवासियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो