• Mon. Sep 1st, 2025

Weather News: दिल्ली-NCR में बारिश का कहर, दिन में अंधेरा, जानें कब तक रहेगी मुसीबत

दिल्ली-NCR में बारिश का कहरदिल्ली-NCR में बारिश का कहर
Weather News: दिल्ली-NCR में मॉनसून इस बार जल्दी जाने के मूड में नहीं है। सोमवार को मौसम विभाग (IMD) का येलो अलर्ट सच साबित हुआ, जब दोपहर में तेज बारिश ने दिन को अंधेरा कर दिया। IMD के मुताबिक, दिल्ली में 15 साल बाद अगस्त में इतनी बारिश हुई। बारिश से तापमान तो गिरा, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश ने हलचल मचाई है। आइए, जानते हैं कि यह बारिश कब तक परेशान करेगी।

दिल्ली में येलो अलर्ट, बारिश का सिलसिला जारी

सोमवार को दिल्ली में दोपहर में बारिश हुई, और IMD ने गरज के साथ हल्की से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। सुबह 8:30 बजे आर्द्रता 90% थी। IMD ने अगले पांच दिनों तक दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, खासकर सुबह, शाम और रात में। रविवार को दिल्ली में बारिश नहीं हुई थी।

15 साल बाद टूटा बारिश का रिकॉर्ड

IMD के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2025 में दिल्ली में 399.8 मिमी बारिश हुई, जो 2010 के 455.8 मिमी के बाद सबसे ज्यादा है। यह पिछले साल (390.3 मिमी) से भी अधिक है। इस बार जून से अब तक 750 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो मौसमी औसत से अधिक है। अगस्त में 14 दिन बारिश हुई, और सितंबर में भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है।

सितंबर में और बढ़ेगी बारिश

IMD ने चेतावनी दी है कि सितंबर में बारिश औसत (167.9 मिमी) से 109% ज्यादा हो सकती है। दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। उत्तराखंड में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा भी है। जून में 180 मिमी और जुलाई में 294.1 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से ज्यादा थी। अगस्त में 268.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश

1 सितंबर को हिमाचल, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। 3-6 सितंबर तक गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी भारी बारिश हो सकती है। 4-5 सितंबर को गुजरात में अत्यधिक बारिश की आशंका है। दिल्ली में अक्टूबर के पहले हफ्ते तक बारिश का असर रह सकता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *