दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बिहार में 16 जुलाई के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है। राजस्थान में आज भारी बारिश की उम्मीद है।
दिल्ली एनसीआर (Rain In Delhi) सहित उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज (14 जुलाई) भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की उम्मीद है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।