Report By : ICN Network (kanpur)
यूपी में फरवरी महीने में तीसरी बार मौसम करवट लेगा। कल यानी सोमवार से अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी यूपी से बारिश की शुरुआत होगी और पूर्वी यूपी के जिलों तक इसका असर रहेगा। आज से तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं। वहीं, प्रदेश में कानपुर सबसे ठंड शहर रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 8.4°C रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ 17 फरवरी की रात पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा। ये तेजी से यूपी की तरफ बढ़ रहा है। इसके आने से 23 फरवरी तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी। वहीं 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में ओला गिरने के भी आसार हैं।सबसे पहले इन शहरों से बदल सकता है मौसम जिनमे आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शामली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।