• Sun. Aug 24th, 2025

Whatsapp पर मिला शादी का कार्ड, क्लिक करते ही सरकारी कर्मचारी के खाते से उड़ गए दो लाख

महाराष्ट्र के हिंगोली में एक सरकारी कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। उसे व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण मिला जिसमें एक पीडीएफ फाइल थी। जैसे ही उसने फाइल पर क्लिक किया उसके खाते से लगभग 2 लाख रुपये गायब हो गए। अनजान नंबर से आए इस निमंत्रण में 30 अगस्त को होने वाली शादी में शामिल होने का आग्रह किया गया था।

महाराष्ट्र के हिंगोली से साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को फोन पर व्हाट्सएप के जरिए शादी का कार्ड आया। देखने में ये कार्ड साधारण लग कर रहा था लेकिन जैसे ही इस पर क्लिक किया पीड़ित के खाते से करीब 2 लाख रुपए गायब हो गए।

साइबर ठगी का शिकार हुए सरकारी कर्मचारी को एक अंजान नंबर से 30 अगस्त को होने वाली एक शादी में आने का निमंत्रण मिला था। इस पर लिखा था, आपका स्वागत है। शादी में जरूर आइए। प्यार ही वो चाभी हो खुशियों के द्वार खोलती है। इसके साथ ही एक पीडीएफ फाइल भी अटैच थी।

दरअसल, ये पीडीएफ फाइल एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (APK)फाइल थी जिसे शादी के कार्ड के रूप में दिखाकर यूजर के फोन को हैक करने और उसका संवेदनशील डाटा चुराने के लिए जिसका इस्तेमाल किया गया। जैसे ही पीड़ित ने फाइल पर क्लिक किया, साइबर ठगों ने डाटा एक्सेस कर लिया और 1,90,000 रुपये चुरा लिए।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *