• Sun. Jul 27th, 2025

ग्रेटर नोएडा में खुलेगा वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी का कैंपस, छात्रों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा का अवसर

Report By : ICN Network

ग्रेटर नोएडा के छात्रों को अब ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा और रिसर्च करने का मौका अपने ही शहर में मिल सकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय परिसर के टावर-2 में विश्वविद्यालय का एक नया कैंपस खोलने की तैयारी की जा रही है।

बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा का दौरा किया और प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी का स्थानीय कैंपस खोलने की गंभीर इच्छा जताई गई।

बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने टावर-2 का निरीक्षण किया और प्रस्तावित स्थान उन्हें पसंद आया। विश्वविद्यालय ने यहां चार फ्लोर किराये पर लेने की मंशा जताई है। प्राधिकरण ने भी इस प्रस्ताव को सकारात्मक रूप से लिया है और दोनों पक्षों के बीच जल्द ही अंतिम समझौता होने की उम्मीद है।
आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल में आस्ट्रेलियाई मंत्री व परामर्शदाता (शिक्षा और अनुसंधान) आस्ट्रेलियाई उच्चायोग जार्ज थिवोस, नैथनियल वेब, प्रथम सचिव (शिक्षा और अनुसंधान) आस्ट्रेलियाई उच्चायोग वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के डिप्टी वॉइस चांसलर और सीओओ बिल पैरासिरिस, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैरिओन जान्स, प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम गुप्ता और लीड रिसर्चर कोलेबोरेशन एंड पार्टनरशिप साउथ एशिया कोपल चौबे शामिल रहे।

प्राधिकरण की तरफ से एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के अलावा ओएसडी एनके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा में कैंपस खोलने का प्रस्ताव रखा। एसीईओ ने प्राधिकरण के परिसर में स्थित टावर टू में उपलब्ध जगह के बारे में जानकारी दी।
आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल में आस्ट्रेलियाई मंत्री व परामर्शदाता (शिक्षा और अनुसंधान) आस्ट्रेलियाई उच्चायोग जार्ज थिवोस, नैथनियल वेब, प्रथम सचिव (शिक्षा और अनुसंधान) आस्ट्रेलियाई उच्चायोग वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के डिप्टी वॉइस चांसलर और सीओओ बिल पैरासिरिस, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैरिओन जान्स, प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम गुप्ता और लीड रिसर्चर कोलेबोरेशन एंड पार्टनरशिप साउथ एशिया कोपल चौबे शामिल रहे।

प्राधिकरण की तरफ से एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के अलावा ओएसडी एनके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा में कैंपस खोलने का प्रस्ताव रखा। एसीईओ ने प्राधिकरण के परिसर में स्थित टावर टू में उपलब्ध जगह के बारे में जानकारी दी।
बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर जाकर जगह भी देखी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ एनजी रवि कुमार से मिलकर अपनी परियोजना से अवगत कराया। सीईओ ने कहा कि एजुकेशन हब के रूप में ग्रेटर नोएडा की खास पहचान है। यहां शिक्षा के क्षेत्र में बहुत स्कोप है।

वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में युवाओं को उद्यमियों की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार योग्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य इंडस्ट्री-डिमांड के अनुसार स्किल्स डेवलप करना है, जिससे छात्र सीधे नौकरी के लिए तैयार हो सकें।

ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रशंसा की और इसे विश्वस्तरीय बताया। उन्होंने संकेत दिए हैं कि विश्वविद्यालय से जुड़ा अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *