लखनऊ में रेलवे अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करके ट्रेनों के संचालन को बेहतर बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने एक एआई सेल बनाया है। यह सेल ट्रेनों के संचालन सुरक्षा और क्रू प्रबंधन में एआई के उपयोग का अध्ययन कर रहा है। वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों में एआई का उपयोग पहले से ही हो रहा है।
यदि आपको भविष्य में बिना लोको पायलट के ट्रेन दौड़ती हुए दिखे तो आश्चर्य होने की जरूरत नहीं होगी। रेलवे भी अपनी ट्रेनों के संचालन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का उपयोग कर सकता है। एआइ से ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई हैं।
भविष्य में ट्रेनों के आपरेशन में एआइ की मदद कैसे ली जाए ? इसका पता लगाने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने पहल की है। रेलवे ने आपरेटिंग एआइ सेल बनाया है। यहां आइटी अनुभाग के दो जिम्मेदार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। यह लोग फिलहाल ट्रेन आपरेशन में एआइ के उपयोग को लेकर अध्यन कर रहे हैं।