बरौनी जंक्शन पर लिंक फेल होने के कारण यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ा। समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर समेत कई ट्रेनों के यात्री टिकट के लिए भटकते रहे। रेलकर्मी ने बताया कि शुक्रवार रात से लिंक फेल है। यात्रियों ने सूचना न मिलने पर नाराजगी जताई। टिकट नहीं मिलने से बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर रेलयात्री।
शनिवार को बरौनी जंक्शन के दक्षिणी छोर पर स्थित बुकिंग काउंटर पर लिंक फेल होने के कारण कई रेल यात्री बिना टिकट के ही विभिन्न ट्रेनों में यात्रा करने को विवश हुए। इससे रेलवे को हजारों रुपये राजस्व की क्षति हुई।
समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर ट्रेन, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 94803 जयनगर-पटना जंक्शन नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टाटानगर-छपरा एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के यात्री टिकट काउंटर से खाली हाथ लौटते नजर आए।काउंटर पर तैनात एक महिला रेलकर्मी ने बताया कि शुक्रवार की रात से ही लिंक फेल है, जिसके कारण टिकट जारी नहीं हो रहा है।यात्रियों ने कहा कि यदि पहले उद्घोषणा के माध्यम से इसकी सूचना दी गई होती तो वे मुख्य टिकट काउंटर से टिकट लेकर यात्रा कर सकते थे।