• Tue. Jul 22nd, 2025

‘आज मैं जो भी हूं उनकी वजह से हूं…’ लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को लेकर बदले भीम आर्मी चीफ के सुर

ByIcndesk

Jan 17, 2024
Report By : Himanshu Garg (UP Politics)

बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि वो 2024 लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी। इसे सपा पार्टी के नेता काफी खुश है लेकिन कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ INDIA गठबंधन में शामिल कांग्रेस ये आस लगाए बैठी है कि आने वाले दिनों में मायावती जरुर गठबंधन का हिस्सा होंगी। लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा कि ऐसा होता है या नहीं। फिलहाल तो मायावती के इस बयान पर अब नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है। दरअसल, यूपी के मऊ जिले में पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में गरीब और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भी दांव पर लगी है। गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी काफी परेशान है। इसलिए हमारा पूरा प्रयास है बीजेपी सरकार को ताकत के साथ रोकना।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के हवाले से कही ये बात
आजाद समाज पार्टी के मुखिया ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जय भीम का नारा लगाने से कोई कार्यकर्ता नहीं हो जाता है। हल्ला करने से विचारधारा भी आगे नहीं बढ़ती है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के हवाले से उन्होंने कहा कि समझदारों की भीड़ में कोई बेवकूफ अच्छे कपड़े पहन कर बैठ जाए तो वह तब तक नहीं समझ में आता जब तक कुछ बोलना या करना शुरू नहीं कर दे। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि इसलिए अच्छे काम और बातों से आप अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाएं।

बीजेपी से डर कर नहीं डटकर करना है मुकाबला
इंडिया गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार हो रहा है। आज बीजेपी सरकार से सीधे टकराने का समय है। सीबीआई या ईडी जैसी जांच एजेंसियों से डरने की जरुरत नहीं है। बीजेपी सरकार से डर कर नहीं डटकर मुकाबला करना है। हर सवाल का बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। नेता का व्यक्तिगत हित समाज से बड़ा नहीं हो सकता। नेता अगर अपने आप को समाज से ऊपर समझता है तो लोकतंत्र के लिए अभिशाप है।

मायावती से जुड़े सवालों पर ये कहा…
मीडियाकर्मियों ने जब चंद्रशेखर से पूछा कि बसपा सुप्रीमो ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है। तो इसके जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मायावती ने कुछ सोचकर फैसला लिया होगा। मायावती ने फैसला कब और क्यों लिया? चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि किसी भी मामले में हमें एक होकर लड़ना चाहिए। मैं आकलन कर रहा हूं कि उत्तर प्रदेश की जमीन क्या सोच रही है। आप मेरे और मायावती के बीच में झगड़ा न करायें। मायावती का आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहा है। आज मैं जो भी हूं उनकी वजह से हूं। उनसे मैंने सीखा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मायावती दीर्घायु हों और उनका उनका आशीर्वाद मिलता रहे।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *