सौतेली मां ने 9 साल की बच्ची को बेरहमी से इस कदर पीटा की उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस और गांव वालों का भी हैवानियत देखकर कलेजा कांप उठा।मासूम बच्ची के सिर से लेकर पांव तक सिर्फ पिटाई और गंभीर चोट के निशान थे। कपड़ों से खून टपक रहा था। बच्ची की हालत देखकर आसपास के लोग इस कदर गुस्से में आ गए कि पति-पत्नी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
गजना गांव में रहने वाला अनीस उर्फ लालू एक डिग्री कॉलेज में ड्राइवर की नौकरी करता है। पहली पत्नी मीरा की पांच साल पहले मौत हो चुकी थी। पहली पत्नी की मौत के बाद उसने बिहार की फरजाना खातून से शादी की।
सौतेली मां फरजाना खातून 9 साल की बच्ची से पूरे घर का काम कराती थी। बच्ची से पूरे गांव में भीख मंगवाती और खाने को भी भर पेट नहीं देती थी। इसके बाद उसे आए दिन बेरहमी से पीटती थी। शनिवार रात को भी कुछ ऐसा हुआ कि फरजाना ने पति अनीस की मौजूदगी में बेटी रेहाना को डंडों से और पटक-पटक कर इस कदर पीटा कि पूरे गांव में चीखें सुनाई
एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेणी ने बताया कि बच्ची के सिर से लेकर पांव तक चोट ही चोट के निशान मिले हैं।सिर पर किसी भारी वस्तु से कई जगह मारा गया है। पूरे शरीर पर जख्म ही जख्म के निशान हैं। बच्ची के पूरे कपड़े खून से सने हुए थे। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने कहा कि बच्ची को बुरी तरह यातनाएं दी गई हैं।
गांव वालों के सामने भी नहीं थमी हैवानियत गांव वालों के सामने भी आरोपी पिता की हैवानियत कम नहीं हुई। गांव के लोग जब से छत पर गए तो बच्ची गंभीर हालत में लकड़ी के बीच बरामद हुई। बच्ची का पिता अनीस इस दौरान भी उसे इस कदर खींचकर बाहर निकाला और पहली मंजिल से ही नीचे फेंकने वाला था, लेकिन ग्रामीण चिल्लाने लगा ।
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सौतेली मां ने पीट-पीटकर बच्ची की हत्या की है। इस दौरान मृतक बच्ची का पिता अनीस भी घर पर था। उसकी मौजूदगी में पिटाई से लेकर जघन्य वारदात हुई, लेकिन वह कुछ नहीं बोला। जबकि फरजाना का ही साथ देता रहा। इसके चलते दंपति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके रविवार को जेल भेजा जाएगा। बच्ची के ननिहाल वालों से संपर्क करके उन्हें रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है। अगर कोई नहीं मिला तो पुलिस वादी बनकर मुकदमा दर्ज कराएगी।