Report By : Himanshu Garg (UP Politics)
2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है। लेकिन यूपी की सियासत में एक अलग तरीके का तूफान आया हुआ है। यहां 80 सीटों पर जीत का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। राजनीतिक विश्लेषक की मानों तो इस जुबानी जंग का लोकसभ चुनाव में BJP को जरूर फायदा मिलने वाला है। दरअसल, हाल ही में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी से अपनी सुरक्षा को खतरा बताया था। यहीं नहीं बीएसपी सुप्रीमो ने सपा सरकार में कई दलित विरोधी फैसले लिए गए, जिनमें बीएसपी स्टेट ऑफिस के पास ऊंचा पुल बनाने का काम भी है, जहां से षड्यंत्रकारी अराजक तत्व पार्टी दफ्तर और कर्मचारियों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं मायावती के इन आरोपों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि यूपी सरकार बीएसपी अध्यक्ष की सुरक्षा के लिए कमिटेड है। लेकिन इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद एक बार फिर यूपी की सियासत का बाजार गर्म हो गया है।
दरअसल, मायावती की सुरक्षा को लेकर मीनाक्षी लेखी ने अमरोहा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि योगी जी ने बहुत सारे गुंडों को ठिकाने लगाया है, इन्हें भी ठिकाने लगा देंगे। उन्होंने कहा, “मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती। किसी की जान को खतरा है और वो जिस क्षेत्र में रहता है, वहां की पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।”
वहीं जब केंद्रीय मंत्री से पूछा गया कि बीएसपी सुप्रीमो ने योगीजी से सुरक्षा की गुहार लगाई है, तो इस पर उन्होंने कहा, “योगी जी सुनेंगे ना, योगीजी ने बहुत सारे गुंडों को ठिकाने लगाया है।”