Report By : Ankshree (ICN Network)
बॉलीवुड के पावर कपल माने जाने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहे है। बता दें दोनों ने साल 2022 में धूम-धाम से शादी की और 6 नवंबर 2022 को उनकी एक प्यारी सी बेटी भी हुई। जिसका नाम कपल ने राहा रखा। बीते साल रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म रिलीज हुई। फिल्म को उन्होंने जमकर प्रमोट किया। इसी दौरान रणबीर ने अपनी फैमिली को खास अंदाज में वैलेंटाइन विश किया था। जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रणबीर फैन्स से बातचीत करते हुए आलिया और राहा, दोनों के लिए अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे है। आप भी देखें वीडियो…
बता दें कि बीते साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी का फेस रीवील किया था। फैन्स राहा को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। राहा मीडिया के सामने आते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई। किसी ने उन्हें को पापा रणबीर, तो किसी ने उन्हें आलिया के तरह बताया। वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि राहा की आखें बिल्कुल रणधीर कपूर जैसी दिखती हैं।