• Mon. Mar 10th, 2025

‘जब पाप का घड़ा भर जाता है तो प्रकृति अपनी झाड़ू चलाती है…’ गीता के श्लोक का जिक्र कर केजरीवाल ने कसा तंज

ByIcndesk

Feb 2, 2024
Report By : Himanshu Garg (Delhi Politics)

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP की जीत के चर्चा अब दिल्ली चले आए है। यहां आज शुक्रवार को विपक्ष के नेताओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। इसके खिलाफ आप पार्टी के नेता सड़कों पर उतरे। बता दें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रहे थे लेकिन रोका गया। जगह जगह से खबर आ रही है कि हमारे विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया है। आप लोग वोट जहां डालकर आते हैं, वो वोट कहीं और चला जाता है।

आगे CM केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ में 36 पार्षद हैं, बीजेपी के 15 थे लेकिन इन्होंने चुनाव अधिकारी को बीजेपी का कार्यकर्ता बना चुनाव जीत लिया। केजरीवाल के अनुसार, अधिकारी ने काउंटिंग में एजेंट को ही नहीं बुलाया और खुद ही काउंटिंग कर इंडिया गठबंधन के 20 में से 8 वोट अवैध घोषित कर दिए। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिर्फ 13 वोट पड़े मगर 16 वोट बताकर मेयर चुनाव जीता दिया गया।

8 वोट हमारे खारिज किए
आप पार्टी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि हमें सिर्फ 12 वोट मिले और 8 हमारे वोट खारिज कर दिए गए। केजरीवाल ने कहा कि सारे वोट हमारे ही गलत क्यों पड़े? चुनाव में जीत हार कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन लोकतंत्र जीतना चाहिए और हम जनतंत्र के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

अरविंद केजरीवाल आगे कहा- पिछले कुछ सालों से हम लोग ये सुना करते थे कि बीजेपी चुनावों में गड़बड़ी करती है। ईवीएम में गड़बड़ी, वोटर का नाम कटवाती है। फर्जी वोट डलवाती है लेकिन पहले कभी कोई सबूत नहीं मिला था। केजरीवाल ने गीता के हवाले से कहा कि जब जब पाप बढ़ता है तो ऊपर वाला आता है। “ऊपर वाले ने झाड़ू चलाया, देश की सबसे बड़ी पार्टी चंडीगढ़ के छोटे से चुनाव में वोट चोरी करते पकड़ी गई”।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *