आप पार्टी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि हमें सिर्फ 12 वोट मिले और 8 हमारे वोट खारिज कर दिए गए। केजरीवाल ने कहा कि सारे वोट हमारे ही गलत क्यों पड़े? चुनाव में जीत हार कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन लोकतंत्र जीतना चाहिए और हम जनतंत्र के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। अरविंद केजरीवाल आगे कहा- पिछले कुछ सालों से हम लोग ये सुना करते थे कि बीजेपी चुनावों में गड़बड़ी करती है। ईवीएम में गड़बड़ी, वोटर का नाम कटवाती है। फर्जी वोट डलवाती है लेकिन पहले कभी कोई सबूत नहीं मिला था। केजरीवाल ने गीता के हवाले से कहा कि जब जब पाप बढ़ता है तो ऊपर वाला आता है। “ऊपर वाले ने झाड़ू चलाया, देश की सबसे बड़ी पार्टी चंडीगढ़ के छोटे से चुनाव में वोट चोरी करते पकड़ी गई”।
‘जब पाप का घड़ा भर जाता है तो प्रकृति अपनी झाड़ू चलाती है…’ गीता के श्लोक का जिक्र कर केजरीवाल ने कसा तंज

आप पार्टी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि हमें सिर्फ 12 वोट मिले और 8 हमारे वोट खारिज कर दिए गए। केजरीवाल ने कहा कि सारे वोट हमारे ही गलत क्यों पड़े? चुनाव में जीत हार कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन लोकतंत्र जीतना चाहिए और हम जनतंत्र के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। अरविंद केजरीवाल आगे कहा- पिछले कुछ सालों से हम लोग ये सुना करते थे कि बीजेपी चुनावों में गड़बड़ी करती है। ईवीएम में गड़बड़ी, वोटर का नाम कटवाती है। फर्जी वोट डलवाती है लेकिन पहले कभी कोई सबूत नहीं मिला था। केजरीवाल ने गीता के हवाले से कहा कि जब जब पाप बढ़ता है तो ऊपर वाला आता है। “ऊपर वाले ने झाड़ू चलाया, देश की सबसे बड़ी पार्टी चंडीगढ़ के छोटे से चुनाव में वोट चोरी करते पकड़ी गई”।