• Tue. Mar 25th, 2025

दिल्ली में 150 करोड़ का बंगला खरीदने वाले Rajiv Singh कौन हैं? कितनी है Net Worth

Report By : ICN Network
राजीव सिंह डीएलएफ के चेयरमैन हैं. डीएलएफ भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है. यह कंपनी लुटियंस दिल्ली जैसे महंगे इलाकों में प्रॉपर्टी डील्स के लिए जानी जाती है

दिल्ली के लुटियंस जोन में हाल ही में 150 करोड़ रुपये में एक प्रॉपर्टी डील चर्चा में आई है। यह बंगला सिद्धांत रियल एस्टेट ने खरीदा है, जो डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह और उनके परिवार द्वारा संचालित कंपनी है। सिद्धांत रियल एस्टेट ने यह बंगला रंगोली रिसॉर्ट्स से खरीदा, जो शीला फोम के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन राहुल गौतम और उनके परिवार के स्वामित्व में है। रंगोली रिसॉर्ट्स ने इस दौरान हेली रोड पर एक और प्रॉपर्टी खरीदी, जिसकी कीमत 165 करोड़ रुपये है। दोनों प्रॉपर्टी डील्स अक्टूबर 2024 में रजिस्टर की गईं थीं

सिद्धांत रियल एस्टेट को इस डील में 10.5 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी चुकानी पड़ी, जबकि रंगोली रिसॉर्ट्स ने हेली रोड की प्रॉपर्टी के लिए 11.55 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया

राजीव सिंह, जो डीएलएफ के चेयरमैन हैं, भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक डीएलएफ का संचालन करते हैं। उनकी कंपनी लुटियंस दिल्ली जैसे महंगे इलाकों में प्रॉपर्टी डील्स के लिए प्रसिद्ध है। राजीव सिंह की अनुमानित संपत्ति लगभग 59,030 करोड़ रुपये है। वे रियल एस्टेट के महारथी कुशल पाल सिंह के बेटे हैं, जिन्होंने 2020 में कंपनी की जिम्मेदारी राजीव सिंह को सौंपी

राजीव सिंह के बाद रियल एस्टेट के सबसे अमीर व्यक्ति मंगल प्रभात लोढ़ा और उनका परिवार हैं, जिनकी संपत्ति 42,270 करोड़ रुपये है। तीसरे स्थान पर आरएमजेड कॉर्प के अर्जुन मेंडा और उनके परिवार की संपत्ति 37,000 करोड़ रुपये है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *