सुप्रीम कोर्ट ने IIT खड़गपुर और शारदा यूनिवर्सिटी में छात्र आत्महत्याओं पर चिंता जताई है। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने संस्थानों से जवाब मांगा है और पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने पूछा कि छात्र आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? कोर्ट ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सवाल उठाए और पुलिस को जानकारी न देने पर नाराजगी जताई।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार के देश के दो प्रमुख शैक्षणिक संस्थान IIT खड़गपुर और शारदा यूनिवर्सिटी में हुई छात्र आत्महत्याओं के मामले पर गंभीर चिंता जताई है।जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने इम मामलों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए संस्थानों से जवाब मांगा है और पुलिस को चार हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
बेंच ने सख्त लहजे में पूछे सवाल
बेंच ने सख्त लहजे में पूछा कि छात्र आत्महत्या क्यों कर रहे हैं? संस्थान का प्रबंधन क्या कर रहा है? कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पुलिस को भी कहा कि वे इन मामलों की पूरी जानकारी दें।
बता दें, शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडी की छात्रा ज्योति शर्मा जो BDS (डेंटल) की सेकेंड ईयर की छात्रा थी उसने हाल ही में हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी। इस पर कोर्ट को अमीकस क्यूरी अपर्णा भट्ट ने जानकारी दी कि छात्रा के पिता ने घटना के दो घंटे के भीतर FIR दर्ज कराई थी। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है और दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।