• Sun. Jan 25th, 2026

UP विधानसभा में CM योगी की ये बात सुन क्यों हंसने लगे शिवपाल और अखिलेश यादव !

ByIcndesk

Feb 8, 2024
Report By : ICN Network (UP News)

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव एक दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आए। विधानसभा में भाषण देते हुए CM योगी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को इस बात से खुश होना चाहिए कि जिस यूपी ने उन्हें सीएम के रूप में चुना, अब वह प्रगति कर रहा है।

आगे CM योगी ने तंज कसते हुए कहा कि आपको चाचा (शिवपाल यादव) का ही आशीर्वाद नहीं मिल रहा है तो और लोगों का आशीर्वाद क्या मिलेगा। योगी की इस टिप्पणी पर सदन में ठहाके गूंजने लगे।

CM योगी ने दिया अपनी सरकार के काम का ब्योरा
दरअसल, विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान CM योगी पिछले 7 सालों में अपनी सरकार के कामकाज का ब्योरा देते हुए बता रहे थे कि पिछले सात सालों में यूपी में निवेश का जो माहौल बना है, जो नए उद्योग आए हैं, आज उनमें से 60 हजार से ज्यादा लोगों को यूपी में ही काम मिल चुका है। ये नया उत्तर प्रदेश है, और इस नए उत्तर प्रदेश की इस गाथा को आपको (अखिलेश यादव को) भी स्वीकार करना चाहिए।

अखिलेश पर निशाना साधते हुए योगी ने आगे कहा कि आप यहां के सीएम भी रहे हैं। वो ठीक है सब लोगों ने प्रश्न आप पर खड़ा कर दिया है। जब चाचा ही आप पर आशीर्वाद नहीं बरसा रहे हैं तो औरों का आशीर्वाद आपको क्या मिल पाएगा? योगी की ये बात सुनकर सदन में ठहाके गूंज उठे। हैरानी की बात ये है कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी अपनी सीट पर बैठे मुस्कुराते रहे।

By Icndesk