दरअसल, विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान CM योगी पिछले 7 सालों में अपनी सरकार के कामकाज का ब्योरा देते हुए बता रहे थे कि पिछले सात सालों में यूपी में निवेश का जो माहौल बना है, जो नए उद्योग आए हैं, आज उनमें से 60 हजार से ज्यादा लोगों को यूपी में ही काम मिल चुका है। ये नया उत्तर प्रदेश है, और इस नए उत्तर प्रदेश की इस गाथा को आपको (अखिलेश यादव को) भी स्वीकार करना चाहिए। अखिलेश पर निशाना साधते हुए योगी ने आगे कहा कि आप यहां के सीएम भी रहे हैं। वो ठीक है सब लोगों ने प्रश्न आप पर खड़ा कर दिया है। जब चाचा ही आप पर आशीर्वाद नहीं बरसा रहे हैं तो औरों का आशीर्वाद आपको क्या मिल पाएगा? योगी की ये बात सुनकर सदन में ठहाके गूंज उठे। हैरानी की बात ये है कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी अपनी सीट पर बैठे मुस्कुराते रहे।
UP विधानसभा में CM योगी की ये बात सुन क्यों हंसने लगे शिवपाल और अखिलेश यादव !

दरअसल, विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान CM योगी पिछले 7 सालों में अपनी सरकार के कामकाज का ब्योरा देते हुए बता रहे थे कि पिछले सात सालों में यूपी में निवेश का जो माहौल बना है, जो नए उद्योग आए हैं, आज उनमें से 60 हजार से ज्यादा लोगों को यूपी में ही काम मिल चुका है। ये नया उत्तर प्रदेश है, और इस नए उत्तर प्रदेश की इस गाथा को आपको (अखिलेश यादव को) भी स्वीकार करना चाहिए। अखिलेश पर निशाना साधते हुए योगी ने आगे कहा कि आप यहां के सीएम भी रहे हैं। वो ठीक है सब लोगों ने प्रश्न आप पर खड़ा कर दिया है। जब चाचा ही आप पर आशीर्वाद नहीं बरसा रहे हैं तो औरों का आशीर्वाद आपको क्या मिल पाएगा? योगी की ये बात सुनकर सदन में ठहाके गूंज उठे। हैरानी की बात ये है कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी अपनी सीट पर बैठे मुस्कुराते रहे।